हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज विजय सिंघल
मथुरा के बरसाना में राधारानी के दर्शनों के लिए उमड़ती भारी भीड़, संकरी सडकें और पुलिस की कमजोर तैयारियां। इन तीनों की मार हर वीकेंड बरसाना को जाम की गिरफ्त में ले लेती हैं। भक्तों का सफर मंदिर से पहले ही जाम में फंस जाता है और स्थानीयों की दिनचर्या पूरी तरह ठप हो जाती है। शनिवार को मुख्य मार्गों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। राणा की प्याऊ, बस स्टैंड,पीली कोठी चौराहा और प्रियां कुंड मार्ग पर बार-बार आवाजाही रुकती रही। कई श्रद्धालु वाहन सड़क किनारे खड़े कर पैदल ही मंदिर की ओर बढ़ते नजर आए। बच्चों और बुजुर्गों को धक्कामुक्की और थकान के बीच सफर करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की तैयारियां सिर्फ बैठकों और कागजों में दिखाई देती हैं। मोड़ों और गलियो में ई रिक्शा और बसों के खड़ा होने से स्थिति और बिगड़ जाती है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब हर वीकेंड यही परेशानी दोहराई जाती है तो समाधान क्यों लागू नहीं होता। नववर्ष और आगामी पर्वों के कारण भीड़ में और इजाफा होगा। स्थानीयों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते कड़ाई के साथ ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए, ताकि बरसाना आने वाले भक्तों को दर्शन के साथ राहत भी मिले और स्थानीयों को जाम की रोज की सजा से छुटकारा मिले।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
