हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नगर के चौबियापाड़ा क्षेत्र के शीतला पाइसा मोहल्ले में छह मकानों में दरारें आ गई हैं। मकानों की दीवारों में नींव से छत तक आई दरारों से मकानों के गिरने का भय लोगों को सता रहा है। मकानों में दरार आने का कारण निगम की पानी की लाइन में रिसाव बताया जा रहा है। कमजोर हुए मकानों को लेकर लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की है।
नगर निगम के वार्ड 64 में भरतपुर गेट के समीप टीले पर बसे शीतला पाइसा मोहल्ला की एक गली में पिछले सात दिनों से निगम की पानी की लाइन से जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है। यह पानी मकानों की नींव में जा रहा है। इससे मकान कमजोर हो रहे हैं और दरार आने के कारण फट रहे हैं। यहां रेनू चतुर्वेदी, उपेंद्र चतुर्वेदी, अंतू चतुर्वेदी, त्रिलोकी चतुर्वेदी, डाॅ. वैजनाथ गुप्ता एवं कैलाशनाथ चतुर्वेदी के मकानों में दरार आई हैं।
नगर निगम के वार्ड 64 में भरतपुर गेट के समीप टीले पर बसे शीतला पाइसा मोहल्ला की एक गली में पिछले सात दिनों से निगम की पानी की लाइन से जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है। यह पानी मकानों की नींव में जा रहा है। इससे मकान कमजोर हो रहे हैं और दरार आने के कारण फट रहे हैं। यहां रेनू चतुर्वेदी, उपेंद्र चतुर्वेदी, अंतू चतुर्वेदी, त्रिलोकी चतुर्वेदी, डाॅ. वैजनाथ गुप्ता एवं कैलाशनाथ चतुर्वेदी के मकानों में दरार आई हैं।
इन मकानों की चौखट, खिड़की और दीवारों में नींव से लेकर छत तक बड़ी दरार आने से बड़ी हादसे की आशंका बनी हुई है। लोगों में मकानों में बढ़ती दरार को लेकर चिंता बनी हुई है। कई भवन स्वामी अपने मकानों का ताला लगाकर अन्य स्थानों पर चले गए हैं। क्षेत्रीय पार्षद बाल किशन चतुर्वेदी ने बताया कि गली में नगर निगम की पानी का लाइन में रिसाव होने से मकान फट रहे हैं। इससे लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं दुर्घटना का खतरा बना है। इस संबंध में निगम अधिकारियों को अवगत करा दिया है। निगम की टीम भी यहां देखने आई है, लेकिन अभी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त ने कहा, मकान फटने के कारण की जांच की जा रही है। जांच के बाद समस्या का निदान किया जाएगा।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 