• Mon. Oct 27th, 2025

मथुरा में घरों एवं मंदिरों से निकलने वाली पूजा की सामग्री कलेक्शन की निगम ने बनाई योजना

ByVijay Singhal

Mar 10, 2024
Spread the love

महापौर-नगर आयुक्त ने नए डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल

मथुरा । नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र के सभी 70 वार्डों से कूड़ा कलैक्शन एवं ट्रांसर्पोटेशन के कार्य हेतु चयनित संस्था मै. नेचर ग्रीन एण्ड टूल्स के डोर-टू-डोर वाहनों का महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त शंशाक चैधरी, पार्षदगण एवं समाजसेवियों के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उक्त कार्य के शुभारम्भ होने से नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य सुनिश्चित होगा, जिससे वार्डों में विभिन्न स्थानों पर एकत्रित होने वाले कूड़े की मात्रा में कमी आयेगी तथा वार्डों में स्वच्छता सुदृढ होगी। कहा कि वर्तमान माह में होली का पर्व मनाया जायेगा, होली पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन मथुरा-वृन्दावन होगा। इससे अधिक संख्या कूड़ा जनित होने की प्रवल सम्भावना है। चयनित संस्था द्वारा जनित होने वाले कूड़े को एकत्रित करते हुये नियत स्थान पर पहुंचाया जायेगा। इसके साथ ही संस्था द्वारा प्रतिदिन वार्डों में एकत्रित होने वाले कूड़े को संग्रहित करते हुये नियत स्थान पर निस्तारण हेतु पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। नगर आयुक्त शंशाक चैधरी ने संस्था केे कार्य पर प्रकाश डालते हुये बताया आज डोर टू डोर वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। संस्था द्वारा कूड़ा कलैक्शन कार्य के अतिरिक्त तकनीकि क्षेत्र में अभिनव प्रयास किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत संस्था द्वारा मोबाइल एप तैयार किया जायेगा। उक्त एप पर कूड़ा कलैक्शन वाहनों के रूट एवं समय निर्धारित होंगे। एप्प के माध्यम से निवासीगण कूड़ा कलैक्शन शिकायत एवं फीडबैक भी पंजीकृत कर सकते हैं। संस्था द्वारा निर्माण एवं विध्वंस कचरे को एकत्रित करने हेतु अलग से वाहनों की व्यवस्था की गयी है, जो कि पीले रंग से पेंट होंगे। इसके साथ-साथ एक अभिनव प्रयास यह भी किया जायेगा कि घरों एवं मंदिरों से निकलने वाली पूजा की सामग्री आदि को पृथक से कलैक्ट किया जायेगा। शुभारंभ अवसर पर उपसभापति मुकेश सारस्वत, समाजसेवी प्रमोद कसेरे समाजसेवी, राजीव अग्रवाल, ललित मोहन शर्मा प्रधानाचार्य बीएसए कॉलेज, नगर निगम के पार्षदगण हनुमान, गुलशन, अंकुर गुर्जर, राकेश भाटिया, धनंजय लोधी, मुन्ना मालिक, श्रीमती उमा, श्रीमती सरस्वती देवी, योगेश नोहवर, लीला प्रधान, मुनेश दीक्षित, तेजवीर सिंह, निरंजन सिंह, संजय अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि तिलकवीर चैधरी, गोवर्धन, ब्रजेश अहेरिया, रामकृष्ण पाठक, दिनेश चैधरी, नगर निगम के अधिकारीगण अपर नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश पाठक, अनिल कुमार अपर, सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी, अनुज कौशिक, श्रीमती कल्पना सिंह चैहान, देवेन्द्र गुहानी कर्नल, जितेन्द्र सिंह जेडएसओ, सीएसआई मुकेश शर्मा, सुरेशचंर्द , समस्त सफाई निरीक्षक, भाजपा के पदाधिकारीगण प्रदीप गोस्वामी, चिंताहरण चतुर्वेदी, प्रमोद बंसल, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, हरिओम शर्मा, राजू चैधरी, योगेश चैधरी, चंद्रपाल कुंतल, श्रीमती सुरभि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. बीके गोस्वामी द्वारा किया गया।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.