हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। एक ओर जहां सरकारी कर्मचारी आवास के लिए भटक रहे हैं, वहीं कृष्णा नगर बिजलीघर में बने आवास में संविदा कर्मचारी कब्जा करके बैठा है। आवास के लिए भटक रहे एक कर्मचारी ने इसकी शिकायत कैंट बिजलीघर के मुख्य अभियंता से की है। वेस्ट प्रताप नगर निवासी देवेंद्र कुमार ने मुख्य अभियंता एसके जैन को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कृष्णा नगर बिजलीघर में बिजली थाने के ऊपर सरकारी आवास बने हैं। एक सरकारी आवास में संविदा कर्मचारी पिछले कई सालों से कब्जा किए है। आरोप लगाया कि सरकारी आवास की आड़ में रात में बिजलीघर का सरकारी सामान भी गायब हो रहा है। उन्होंने मामले की जांच कराकर सरकारी आवास को खाली कराने और जरूरतमंद कर्मचारी को आवास देने की मांग की है। मुख्य अभियंता ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। यदि शिकायत हुई है तो जांच कराकर कमरा खाली कराया जाएगा। सरकारी आवास निगम के कर्मचारियों के लिए है, इस तरह संविदा कर्मी को रहने की इजाजत किसने दी इसकी भी जांच कराई जाएगी।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes