हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। छाता में भगवान परसोत्तम श्री राम की रामलीला मंचन की तैयारी पूरी हो चुकी है, छाता के पावन मंच से रामलीला शुरू होने से पूर्व शुभ मुहूर्त में दो सितम्बर सोमवार सोमवती अमावस्या के दिन छाता में गठित नवनिर्मित रामलीला कमेटी अध्यक्ष व उसके पदाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा रामलीला का झंडा पूजा विधि विधान से किया गया। रामलीला मैदान के प्रसिद्ध स्थल पर झंडा पूजन करते
समय सभी राम भक्तों द्वारा भगवान श्री राम , हनुमान जी के जयकारे लगाए गए, इस दौरान चारों ओर का वातावरण भक्ति में हो गया। अक्टूबर में आरंभ होने वाले रामलीला महोत्सव का विधि विधान से झंडा पूजन करते हुए रामलीला के नवनियुक्त अध्यक्ष। महेंद्र कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि कस्बा छाता में रामलीला की नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन हुआ है। कस्बे की रामलीला कमेटी के तत्वाधान में छाता रामलीला ग्राउंड पर कमेटी के पदाधिकारी तथा राम भक्तों के द्वारा रामलीला का झंडा पूजन किया गया, इससे पूर्व रामलीला कमेटी का चुनाव भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से रामलीला कमेटी के पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें संरक्षक नगर पंचायत प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर, छाता देहात प्रधान कृष्णकांत, अध्यक्ष महेंद्र कुमार तेलवाले ,प्रबंधक विष्णु कुमार अलवाई वाले ,कोषाध्यक्ष भानु भार्गव, उपाध्यक्ष एड गजेंद्र चौधरी, देशराज सिंह जादौन, उप प्रबंधक तरुण ठाकुर, आयवय्य, निरीक्षक पवन कुमार,मेला प्रभारी अतुल गुप्ता, सह मेला प्रभारी विष्णु पहलवान, सोशल मीडिया प्रभारी आलोक पाठक, मीडिया प्रभारी श्वेतांक, मंचन प्रभारी धीरज भार्गव तथा विशेष आमंत्रित सदस्य भगवान दास को चुना गया। इस संबंध में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार , कान्हा उर्फ फाल्गुन सिंह व एड गजेन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की रामलीला भगवान श्री राम की असीम कृपा से छाता कस्बे में धूमधाम तरीके के साथ मनाई जाएगी एवं बेहतरीन कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान छाता कस्बे के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं राम भक्त मौजूद रहे।
7455095736