हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सीएमओ अस्पतालों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए निकले। निरीक्षण के दौरान उन्हें बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका मिला। जबकि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। त्योहार से पहले सीएमओ डॉ. राधावल्लभ ने सभी प्राथमिक और सामुदायिक केंद्र प्रभारियों को पत्र जारी कर 24 घंटे केंद्र को खुला रखने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त दवाएं भी भिजवाई थीं, ताकि किसी मरीज को कोई परेशानी न हो। सीएमओ डॉ. राधा वल्लभ ने बताया कि सबसे पहले जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाअस्पताल के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी रजिस्टर के अनुसार चिकित्सक तैनात मिले। इसी तरह महिला अस्पताल में भी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। इसके बाद बेरी, ओल, झुडावई एवं बाद सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका मिला। उन्होंने मौके पर ही केंद्र प्रभारी को फोन किया। सीएमओ के निरीक्षण की जानकारी मिलने पर केंद्र प्रभारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। केंद्र प्रभारी जब तक पहुंचते सीएमओ निरीक्षण कर निकल गए। सीएमओ ने बताया कि बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. नीरज कुमार अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन कुमार, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनिल कुमार पुर्वानी मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
