हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। छाता क्षेत्र के गांव सेमरी में 29 मार्च से आरंभ होने वाले देवी मेले की तैयारियां तेज हो गयी हैं। नाले-नालियों की सफाई कराई जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। मातारानी के भवन के मुख्य मार्ग की बदहाली को लेकर अमर उजाला ने 23 मार्च के अंक में मंदिर में तैयारियां शुरू, प्रशासन नींद में शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और मुख्य मार्ग पर चौक पड़ी नालियों में भरी कीचड़ को निकलने कार्य शुरू कराया। मुख्य मार्ग पर बने कुछ मकानों के पानी को निकालने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इन मकान के बाहर जेसीबी मशीन से पानी के लिए गड्ढे खुदवाए गए। इससे घरों का सड़क पर न आए। गांव प्रधान नेत्रपाल ने बताया कि मुख्य मार्ग पर सफाई कर्मचारियों ने सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। दो दिन में नालियों की सफाई हो जाएगी। इसके बाद सड़क पर जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी। नरी-सेमरी देवी मेला मैदान में बुधवार से दुकानें व झूला लगना शुरू हो गए। दुकान लगाने वाले व्यापारी निरंतर सेमरी पहुंचकर अपनी दुकानों को सजाने में लगे हुए हैं।
जिला पंचायत अधिकारी अशरफ अली ने बताया कि मेला प्रांगण लगने वाली सभी दुकानों का स्थान तय कर दिया गया है। छाता, कोसी, मथुरा, आगरा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से दुकानदार पहुंच रहे हैं। यहां पर फूल-माला, पूजा का सामान, चूड़ी-कंगन, मिष्ठान, भोजनालय, खेल-खिलौने, जलपान की दुकानें व झूला लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। विभिन्न स्थानों पर पानी की प्याऊ, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग की व्यवस्था का कार्य भी चल रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
