हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष राजस्व वसूली अभियान के तहत शुक्रवार को चीफ इंजीनियर ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों का कार्य देखा और कटे कनेक्शन चेक किए। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ मिश्रा अधीक्षण अभियंता शहरी सुबोध कुमार शर्मा के साथ छटीकरा क्षेत्र के नगला सुरीर, अल्हैपुर, गोंदा आटस आदि गांवों में बिजली टीमों का कार्य चेक किया। कनेक्शन कटवा नोटिस चस्पा करवाए गए। साथ ही चीफ इंजीनियर ने कटे हुए कनेक्शनों को मौके पर जाकर देखा और बकाएदारों से अपील की कि वह बकाया राशि जमा करें। एक्सईएन अनिल कुमार एवं एसडीओ पंकज शर्मा ने अधिकारियों को प्रगति से अवगत कराया और बताया कि अभी तक लाखों के बकाए पर 55 कनेक्शन कटवाए जा चुके हैं। 68 बकाएदारों द्वारा पैसा जमा कराया गया। इसके अलावा शहर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में टीमों ने कार्रवाई की और कनेक्शन कटवाए। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन कनेक्शन काटे गए।
