हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । भगवान वरुणावतार की वंदना से भारतीय सिंधु सभा महिला विंग द्वारा झूलेलाल चालिया महोत्सव का 16 जुलाई से 40 दिन तक व्रत का संकल्प लेकर हर घर बहिराणा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। आयोजन में गोदड़ी वाला धाम पर आरती भोग एवं पल्लव शाम को शाम को 5 बजे बंगाली घाट सरस्वती भवन से 40 थाल बहिराणा साहब के साथ महिला विंग की पूरी टीम ने नाचते गाते संकीर्तन करते हुए श्रीजी यमुना जी में ज्योति विसर्जन किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष भारतीय सिंधू सभा दिव्या देसवानी प्रांत मंत्री कोकल भाटिया जनरल पंचायत अध्यक्ष नारायण दास लखवानी राम चन्द्र खत्री प्रदीप उकरानी गुरमुख दास जितेंद्र लालवानी भगवान दास सुरेश मनसुखानी एवम सिन्धी समाज के महिला और पुरुषो ने बड़ी संख्या में सहभागिता की ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes