हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में बाल अपचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में तीन कर्मचारियों के विरुद्ध जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। कुछ दिन पहले सिविल लाइन क्षेत्र स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध कुछ बाल अपचारियों ने एक कक्ष की खिड़की तोड़कर भागने का प्रयास किया था। एन वक्त पर संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों को इसकी भनक लग गई और भागने का प्रयास कर रहे दो बाल अपचारियों के साथ मारपीट कर दी। अपचारियों की ओर से इस घटनाक्रम में मारपीट किए जाने को लेकर तीन कर्मचारियों क्रांति, सोनू और शेखर की शिकायत जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी से की। इस शिकायत के मिलने के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने शिकायत करने वाले दोनों किशोर अपचारियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में दोनों किशोरों द्वारा बताया गया कि उन्हें तीन लोगों ने खंभे से बांधकर डंडों और बेल्टों आदि से मारा है। उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि जेल जाने के बाद तीनों कर्मचारी उनको और भी ज्यादा पीट सकते हैं। जब इस प्रकार की खबरें मीडिया में आईं तो अधिकारी सक्रिय हुए और किशोर न्याय बोर्ड ने भी इसका संज्ञान लिया। किशोर न्याय बोर्ड के मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने इस प्रकरण की जांच प्रारंभ की। इसमें संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक के बयान भी लिए गए। जांच में उक्त तीनों कर्मचारियों क्रांति, सोनू और शेखर के विरुद्ध साक्ष्य मिले और मारपीट किए जाने का तथ्य सामने आया। इसके बाद शुक्रवार शाम जिला प्रोबेशन अधिकारी ने थाना सदर बाजार में उक्त तीनों कर्मचारियों के विरुद्ध अपचारियों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सदर बाजार अजय किशोर ने बताया है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes