हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महावन के बरेली-जयपुर राजमार्ग पर थाना जमुना पार क्षेत्र में गांव सिहोरा कट के पास बीती रात लगभग एक बजे एक कार में आग लग गई। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। कासगंज से मथुरा आ रही रेनॉल्ट कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे। गाड़ी चला रहे कासगंज, सोरों के पाठकपुर निवासी राम खिलाड़ी ने बताया। सिहोरा कट के पास इंजन से धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में कार में आग लग गई। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोका और सभी गाड़ी से उतर कर दूर खड़े हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना जमुना पार पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
7455095736
