हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। संस्कृति यूनिवर्सिटी के पास चित्रकूट से फरीदाबाद की तरफ जा रही कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार कई फीट हवा में उछली और डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर गिर गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वैन्यु कार के एयरबैग खुल गए। दंपती और बेटा उसमें सवार था, उन्हें मामूली चोट आई है। घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है। फरीदाबाद के सेक्टर-88 भारत कालोनी निवासी जीतराम पत्नी सरिता और दो बच्चों के साथ चित्रकूट से फरीदाबाद जा रहे थे। उनकी वैन्यु कार थी। संस्कृति यूनिवर्सिटी के सामने अचानक उनकी कार में पीछे से निजी बस चालक के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कई फीट कार उछली और फिर डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर गिर गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चारों लोग कार के अंदर फंस गए। गनीमत थी कि एयरबैग खुलने से उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। आसपास के राहगीरों ने किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला। उनको स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को भी कब्जे में ले लिया। कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने क्रेन से कार हटवाकर यातायात सुचारू कराया। थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है, शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes