• Fri. Oct 31st, 2025

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में एकत्रित हुए बिल्डर ,आवास विकास विभाग ने आयोजित की इनवेस्टर्स समिट

ByVijay Singhal

Jan 21, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। आवास विकास विभाग द्वारा आयोजित इनवेस्टर्स समिट में मथुरा के बिल्डर एकत्रित हुए। इस समिट में प्रमुख सचिव वीडियो कांफ्रेंस के करिए प्रदेश के बिल्डरों से जुड़े। एमवीडीए ने बिल्डर्स को इनवेस्टर्स समिट के लिए बुलाया गया। समिट में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मथुरा के अलावा आगरा,अलीगढ़,गाजियाबाद ,मेरठ,कानपुर आदि शहरों से बिल्डर जुड़े। समिट में बिल्डरों ने सुझाव और शिकायत रखे। मथुरा में इनवेस्टर्स समिट में 19 बिल्डर ने नई कॉलोनी बनाने के लिए एमओयू साइन किए। समिट में मथुरा के बिल्डर टेकमैन ग्रुप के निदेशक नीरव निमेष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुझाव और शिकायत की। नीरव निमेष ने समिट में कहा कि वर्टिकल डेवलपमेंट की बात की जाती है लेकिन जिले के सबसे पॉश इलाके छटीकरा रोड पर दो मंजिला इमारत बनाने की अनुमति है। इसके अलावा 1996 में ताज ट्रिपोजियम जॉन के कारण जो पाबंदियां लगी थीं अब उनको नीरी की रिपोर्ट के आधार पर बदला जाए। जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। विकास प्राधिकरण के सभागार में 19 बिल्डरों की तरफ से 1960 करोड़ की आवासीय परियोजनाओं के लिए एमओयू साइन किए गए। इसमें सन सिटी ग्रुप,पुस्पंजलि कंस्ट्रक्शन, टेकमैन बिल्डर,महाराजा इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड,कृष्णा ग्रीन डेवलपर्स,ओमेक्स लिमिटेड, जिया कंस्ट्रक्शन,दीपक कंस्ट्रक्शन,माधव प्रॉपर्टीज, एमआर ग्रुप,एरिया बिल्डकॉन,स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी हॉस्पिटल,कल्याण करोती सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल और ब्रज हाउसिंग शामिल हैं। समिट के दौरान मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप, भुवन भूषण कमल, चीफ इंजीनियर आर पी जैसवाल,कपिल देव उपाध्याय सहित कई बिल्डर उपस्थित रहे। समिट के बारे में उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप ने बताया कि आवासीय योजनाओं के लिए इन्वेस्ट करने का 2000 करोड़ का लक्ष्य है। इसके लिए बिल्डर आ रहे हैं।मथुरा के उद्यमियों को आ रही दिक्कतों और समस्याओं के निवारण के लिए सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। करीब आधा घंटे तक हुई मुलाकात के दौरान सांसद ने मथुरा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों द्वारा बताए गए सुझावों की जानकारी दी।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.