हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के सदर थाना क्षेत्र की पूजा वाटिका कॉलोनी में बीएसएफ जवान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 91वीं बटालियन में बंगाल में तैनात थे। वह दीपावली मनाने के लिए दो दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह अशोक कुमार अपने घर की छत की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान पानी डालते समय वह 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि कॉलोनी के पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को लेकर उन्होंने कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की थी। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते यह हादसा हुआ।सूचना मिलने पर सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जवान की मौत से परिवार में मातम छा गया है। उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चों का बुरा हाल है। क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
