हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से घर जा रहे आईटीआई के एक छात्र से रात में बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। कोतवाली पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर पीड़ित के एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पर घटना के 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज हो सकी। इटावा के भरथना सिंहपुर निवासी अभिषेक यादव मथुरा वृंदावन रोड स्थित ब्रज धाम कॉलोनी में रहकर आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब आठ बजे वह बांकेबिहारी मंदिर से दर्शन कर कमरे पर जा रहे थे, तभी चैतन्य विहार फेस दो स्थित रेलवे लाइन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया और भाग गए। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि छात्र का किसी ने मोबाइल छीन लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
7455095736