हिदुस्तान 24 टीवी न्यूव चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आझई और वृंदावन रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को ट्रेन से कटकर बिहार के युवक की मौत हो गई। आरपीएफ की तलाशी में उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। जीआरपी ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवाया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल के माध्यम से सूचना मिली कि ट्रेन मालवा एक्सप्रेस (12919) की चपेट में आकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। इस सूचना पर आरपीएफ थाने के हेड कांस्टेबल दीवान सिंह को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया। जहां रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला और जिसका सिर धड़ से अलग था। जीआरपी को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान बिहार जिला रोहतास ग्राम सदोखर निवासी अभिषेक कुमार सिंह पुत्र कृष्ण सिंह के रूप में हुई। आरपीएफ थाने के उप निरीक्षक सूरज मीना ने बताया कि रेलवे ट्रैक के सहारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। आधार कार्ड से उसकी पहचान हो गई। मृतक के परिजन को सूचना दे दी है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes