हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को भारतीय किसान यूनियन भानू की एक आवश्यक बैठक मथुरा महानगर के गणेश धाम स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में समाजसेवी उदयभान जाटव ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता ग्रहण की महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल महानगर सचिव प्रदीप कुमार महानगर मीडिया प्रभारी रविकांत ने टोपी पहना कर संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल ने भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश ठैनुआ जी भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान जी की अनुमति पर उदयभान जाटव को भारतीय किसान यूनियन भानू का युवा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया
नवनियुक्त युवा महानगर अध्यक्ष उदयभान जाटव का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया
महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल महानगर सचिव प्रदीप कुमार महानगर मीडिया प्रभारी रविकांत महानगर सचिव उमाशंकर शर्मा कल्लन पंडित ने उदयभान जाटव को नियुक्ति पत्र सोपा महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल ने संयुक्त रूप से कहा उदयभान जाटव के भारतीय किसान यूनियन भानू मैं युवा महानगर अध्यक्ष बनने से मथुरा महानगर में संगठन होगा मजबूत नव नियुक्त भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर अध्यक्ष युवा उदयभान जाटव ने कहा संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका व खुवी निर्वाह करूंगा 15 दिन के अंदर भारतीय किसान यूनियन भानू युवा महानगर कमेटी का गठन होगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से रामवीर सिंह रविकांत कल्लन पंडित उमाशंकर शर्मा अनुज सिंह आदि मौजूद थे।
7455095736
