हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृन्दावन में शीतल छाया-श्याम वाटिका क्षेत्र स्थित श्रीअलिनागरि कुंज में निकुंज लीला प्रविष्ट संत प्रवर बालगोविन्द दास महाराज की सद्प्रेरणा से भागवत जयंती महोत्सव 24 सितंबर 2023 को अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीअलिनागरि कुंज के अध्यक्ष आचार्य रामनिवास शुक्ला की पावन अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रातः संतों व भक्तों के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन किया जाएगा।तत्पश्चात वृहद संत-विद्वत सम्मेलन होगा।इसके अलावा दोपहर 12:30 बजे संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं (भंडारा) आदि के आयोजन भी सम्पन्न होंगे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
