हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार को उमस भरी गर्मी और भीड़ के दबाव में आधा दर्जन श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और चिकित्सकों से उपचार कराया। इसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार को सुबह भीड़ अधिक नहीं थी, लेकिन शाम को भीड़ अधिक हो गई। शाम को साढ़े पांच बजे मंदिर के पट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर और आसपास की गलियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोके जाने से हालात खराब हो रहे थे। शाम करीब साढ़े आठ बजे अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया। उमस भरी गर्मी में फंसने से महिलाओं और बच्चों की चीख निकल पड़ी। हालात ये हुए कि मंदिर चबूतरे से पहले श्रद्धालुओं में आपाधापी मच गई। भीड़ के बीच मंदिर के अंदर पहुंचीं शाहजहांपुर निवासी 21 वर्षीय प्रियांशी, दिल्ली निवासी 46 वर्षीय बबली शर्मा, महाराष्ट्र निवासी 23 वर्षीय अंजलि, उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी 45 वर्षीय विपुल अग्रवाल की तबीयत बिगड़ने लगी। अर्द्ध मूर्छित हालत में उन्हें मंदिर में मौजूद चिकित्सकों के पास लाया गया। यहां उपचार किया गया। इसी बीच मंदिर के गेट संख्या एक पर मेरठ निवासी 62 वर्षीय हेमंत गोयल बेहोश हो गए और गेट संख्या दो पर देहरादून निवासी 62 वर्षीय नीलम धवन की तबीयत बिगड़ गई। इन सभी को उपचार दिया गया और कुछ स्वस्थ होने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
