• Sun. Nov 2nd, 2025

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला

ByVijay Singhal

Mar 26, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
आगरा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला सब मिलीभगत से हुआ है। करणी सेना द्वारा सोशल मीडिया पर सपा सांसद के आवास पर हमले की बातें की जा रही थीं। उसके बाद भी प्रशासन सोया हुआ था। पुलिस द्वारा करणी सेना को तीतर बितर करने के लिए जो लाठीचार्ज सांसद के आवास पर किया गया। वह लाठीचार्ज पुलिस द्वारा सपा सांसद के आवास पर घुसने से पहले एमजी रोड पर भी किया जा सकता था लेकिन प्रशासन ने पहले कुबेरपुर से लेकर सांसद आवास हरिपर्वत तक करणी सेना को जुलूस के रूप में आने दिया। जब करणी सेना के कार्यकताओं ने आवास पर आकर हमला कर दिया, ख़ूब तोड़ फोड़ कर ली, उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। करणी सेना के कार्यकताओं को कुबेरपुर से लेकर एमजी रोड तक के बीच में कहीं भी रोका जा सकता था लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। अब दलित सांसद के आवास पर हमले का मुद्दा संसद में खूब जोर शोर से उठेगा। मुस्लिम समाज से उठी बात राणा सागा से होते हुए अब दलित राजनीति पर आ गई।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.