• Tue. Oct 28th, 2025

शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक: सी. ओ. राम मोहन

ByVijay Singhal

Oct 20, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सौंख में बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर अक्खा में सी.बी.एस.ई. वार्षिक ऐथलेटिक्स मीट कलस्टर – 4 का आयोजन 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी. ओ. गोवर्धन राम मोहन शर्मा विशिष्ट अतिथि चोब सिंह वर्मा पूर्व I. A.S , D S फौजदार रेलवे D.R M के कर कमलों द्वारा हुआ।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के 1000 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगा – रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न विद्यालयों के मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि राम मोहन शर्मा ने ली। प्रबंधक निदेशक गौरव सिंह ने मुख्य अतिथि राम मोहन शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों को आवश्यक बताते हुए खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के चेयरमैन सुरेश सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्रों का स्वागत किया। चेयरमैन सुरेश सिंह ने कहा कि शरीर को पुष्ट करके ही व्यक्ति अपना मानसिक विकास कर सकता है जो मात्र खेल और व्यायाम से ही संभव है। उद्घाटन मैच में अंडर-17 दौड़ प्रतियोगिता में 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें A P पब्लिक स्कूल कानपुर के सुरेश कोनिया ने 4 मिनट 49 सेकंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं इसी विद्यालय के विशाल चौरसिया ने 4 मिनट 50 सेकंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दूसरे मैच में अंडर-19 दौड़ प्रतियोगिता में 63 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल के रमेश सिंह ने 4 मिनट 36 सेकंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्याज्ञान स्कूल के कैलाश ने 4 मिनट 36 सेकंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक गौरव सिंह, प्राचार्या श्रीमती संगीता जयसवाल, उपप्राचार्य रामबाबू प्रशासक प्रहलाद सिंह, वीरपाल प्रधान, जी एस सतानंद शर्मा, परीक्षा प्रभारी सुरेंद्र सिंह, विपिन सिंह ऑर्गेनाजेशन सेक्रेटरी, पवन राघव, ओमप्रकाश सिंह ,रोहताश कुमार ,कैलाश , ललित ,तथा सीबीएसई के निरीक्षक, थाना प्रभारी मगोर्रा पुष्पेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज सौंख संदीप कुमार उपस्थित रहे।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.