हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री मोइनुद्दीन कुरैशी एवं उनके द्वारा गठित की गई मथुरा कार्यकारिणी के पदाधिकारी का कस्बा हाल में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के महामंत्री शकील कुरेशी एवं उनके सैकड़ों समर्थको द्वारा जोरदार फूल माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में रहमत अली ने फूलमाला पहनाकर तथा साफा बांधकर जिला अध्यक्ष महोदय का माला पहनाकर तथा साफा बांधकर इस्तकबाल किया महामंत्री शकील कुरैशी ने जिला महासचिव एवं कार्यालय प्रभारीआशिद अली का साफा बांधकर स्वागत किया तथा मोइन खान संगठन मंत्री शोएब खान सोशल मीडिया प्रभारी दानिश खान मीडिया प्रभारी रिजवान जिला उपाध्यक्ष मुकीम कुरेशी मथुरा वृंदावन विधानसभा अध्यक्ष नावेद कुरैशी जिला उपाध्यक्षका भी स्वागत किया गया अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के जिला अध्यक्ष कुरैशी ने कस्बा वीडियो को प्रासबैंडा के बारे में बताया तथा उनके साथ हर समय किसी भी परेशानी में सदैव तैयार रहने का भी आश्वासन दिया और तहे दिल से शकील कुरैशी तथा सभी स्वागत कर्ताओं हाजी रहमत अली जमील चिरायु आजाद अंसार मोहम्मद नकिम मुट्टन असलमभूरा असलम शरीफ मुकीम खलील लियाकत टिल्लू इकराम alimuddin shaukeen नसरुद्दीन का शुक्रिया अदा किया स्वागत समारोह का समापन जिला संगठन मंत्री मोइन खान ने सभी स्वागत करता हूं का आभार प्रकट कर किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
