• Wed. Feb 5th, 2025

दस वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, साढ़े पांच घंटे में हुआ खुलासा

ByVijay Singhal

Oct 15, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा जनपद में एक बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी। अहिल्या गंज के घने जंगल में उसका शव गुरुवार शाम को मिला था। मथुरा की पुलिस ने महज साढ़े पांच घंटे में इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। आरोपित की गिरफ्तारी शुक्रवार दोपहर हुई है। बालिका का पड़ोसी भंडारे का प्रसाद खिलाने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर टेंपो में ले गया और फिर दर्दनाक घटना को अंजाम दिया। सौंख रोड स्थित एक कालोनी से शाम चार बजे घर के बाहर खेल रही दस वर्षीय बालिका को मुहल्ले का सतीश 35 वर्षिय वृंदावन में भंडारे का प्रसाद खिलाने की कहकर टेंपो से बैठाकर ले गया था। वृंदावन रोड पर पालीटेक्निक कालेज के सामने मुख्य रोड से करीब सौ मीटर अंदर अहिल्या गंज के घने जंगल में बालिका को ले गया। वहां दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित लौट आया। शाम करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली। इधर, बालिका के घर पर नहीं आने पर स्वजन ने तलाश की। जब वह नहीं मिली, तो रात नौ बजे स्वजन कृष्णा नगर पुलिस चौकी गए। गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया। मथुरा पुलिस बालिका के स्वजन को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। पिता ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। इसके बाद हत्याकांड का पर्दाफाश के लिए पुलिस का ध्यान मुहल्ले पर ही केंद्रित हो गया। एक-एक सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी गई। रात साढ़े 11 बजे पुलिस को सफलता हाथ लगी। उसे एक सीसीटीवी में सतीश बालिका को ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। पहले सतीश ने गुमराह किया, फिर अपराध कुबूल कर लिया। थाना जैंत में मरने वाली बालिका के पिता ने बहला फुसलाकर अपनी बेटी को अगवा करने, दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का मुकदमा लिखाया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया, आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बालिका के कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द सजा दिलाने के लिए इस मामले की प्रभावी पैरवी की जाएगी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.