मथुरा। सुरीर में मुकदमें की पैरवी कर रहे अधिवक्ता के घर में घुसकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुरीरकलां निवासी अधिवक्ता रघुवीर कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वे तहसील मांट में वकालत करते हैं। बुधवार सुबह सात बजे घर पर चाय पी रहे थे। तभी तुलाराम, साधू सिंह, राधे, काका, तेजो निवासी सुरीर कलां हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए। गाली देते हुए जानलेवा हमला करने की नीयत से पिटाई की। इससे उनके गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुन आसपास के लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कहा कि मुकदमे की पैरवी करना नहीं छोड़ा तो जान से मार देंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्र का कहना है 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
