हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। त्योहारी सीजन में ग्रामीण अंचल में मिलावटी और सेहत के लिए नुकसानदायक खाद्य सामग्री बेची जा रही है। लखनऊ से जांच करने पहुंचे खाद्य अधिकारियों ने बाजना और मांट कस्बों में बड़ी मात्रा में मिलावटी पनीर, दूध, घी पकड़ा। बड़ी मात्रा में पनीर और अपमिश्रक दूध को नष्ट कराया गया। कार्रवाई के दौैरान टीमों को अभद्रता का सामना भी करना पड़ा। चार व्यापारियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। बाजना, मांट और नौहझील में लखनऊ व आगरा से आईं खाद्य विभाग की टीमों ने एक दर्जन डेयरियों पर छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान खाद्य अधिकारियों को बड़े पैमाने पर मिलावटी पनीर, दूध और दुग्ध उत्पाद मिले थे। खाद्य विभाग की टीमों ने मिलावटी दूध, पनीर नष्ट कराया। कार्रवाई के दौरान दो स्थानों पर टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा था। यहां पुलिस की मदद से ताले काटकर बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थ पकड़े थे। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर लापरवाही से काम करने वाले खाद्य अधिकारियों को चिह्नित किया जा रहा है। नियमित सैंपलिंग नहीं करने और लापरवाही बरतने पर ऐसे अधिकारियों के खिकलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं था। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बाजना में डेयरी संचालकों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान राकेश डेयरी के गोदाम में मेडिकल स्टोर संचालित मिला। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने डेयरी के गोदाम को चेक किया तो यहां विभिन्न प्रकार की ऐलौपेथिक दवाएं रखी मिलीं। जगवीर द्वारा इसको संचालित किया जा रहा था, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। जितेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति मिला, लेकिन वह कोई जानकारी नहीं दे सका। बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर से दो संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए और करीब 32 हजार की दवाएं सीज कीं। डीआई प्रेम पाठक ने बताया कि दवा कारोबार डेरी के गोदाम मे छुपा कर बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
