हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा-कोसीकलां में सिख समुदाय की पवित्र जोड़ा साहिब का यात्रा का श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली पर आगमन हुआ। कोटवन बार्डर पर प्रभारी मंत्री और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, कृषि शिक्षा और अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, मौनी बाबा, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, कुलवीर सिंह, डीएम सीपी सिंह, एसडीएम वैभव गुप्ता ने यात्रा का स्वागत किया। स्वागत के दौरान श्रद्धा, भक्ति और एकता का अनुपम संगम दिखाई दिया। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह और माता साहिब कौर के पवित्र जोड़ों को लेकर दिल्ली से शुरू हुई यात्रा एक नवंबर को गुरुजी के जन्मस्थान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में जाकर संपन्न होगी। यात्रा कोसीकलां, मथुरा, आगरा, बरेली, महगापुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और सासाराम होते हुए पटना पहुंचेगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पवित्र यात्रा आज ब्रज में आई है। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि आज जब यह पवित्र जोड़ा साहिब यहां पहुंचा है तो दशमेश पिता का सम्पूर्ण तेज, त्याग और बलिदान हमारे बीच साकार हो उठा है। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि माता साहिब कौर जी को खालसा पंथ की मां होने का गौरव प्राप्त है। डीएम सीपी सिंह ने ब्रजवासियों की ओर से यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि गुरु के पवित्र चरण जहां रुकें, वह नगर अपने आप ही तीर्थ बन जाता है। तरुण सेठ, शिवकांत चौधरी, महेशपाल, बलवीर सिंह, जगजीत सिंह, कुंदन सिंह, जसविंदर सिंह समेत अन्य ने स्वागत किया। मथुरा के मसानी स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक बगीची में भी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। संयोजक हरजीत सिंह, दलजीत सिंह, राजदीप सिंह, जसवीर सिंह, जगजीत सिंह, बंटी ग्रोवर, हरदीप सिंह पुरी आदि मौजूद रहे।
7455095736
