हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीरू शर्मा द्वारा शुक्रवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिला कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार, डिप्टी जेलर शिवानी यादव, अनूप कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रोहिताश मीणा व उत्पल सरकार तथा बंदी पराविधिक स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे, जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान 1759 बंदी निरूद्ध होना पाया गये, सचिव द्वारा सबसे पहले बैरक संख्या 17ए व 17बी का निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बंदियों से किसी भी प्रकार की समस्या या किसी भी प्रकार की लीगल एड की आवश्यकता के बारे में पूछा, बैरक में एक बंदी ने निशुल्क अधिवक्ता की मांग की, अन्य किसी बंदी ने किसी भी तरह समस्या का नही होना बताया गया, इसके उपरांत सचिव ने बच्चा बैरक का निरीक्षण किया, जहां उपस्थित बंदियों द्वारा खाना वितरित किया जा रहा था जिसमे उर्द, चना व साबुत मसूर की दाल तथा मूली की भुजिया व रोटी होना पाया जिसकी गुणवत्ता ठीक पाई गई, अंत में महिला बैरक का निरीक्षण किया जिसमेें मरम्मत का कार्य चल रहा है। सचिव द्वारा महिला बंदियों से वार्ता की गई, निरीक्षण दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए यूपी कौशल विकास की तरफ से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें जेल में निरुद्ध पुरुष बंदियों को डाटा एंट्री ऑपरेटर व इलेक्ट्रीशियन तथा महिला बंदियों को सिलाई, कढ़ाई तथा बुनाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं, जेल में निरूद्ध बंदियों को एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जेल में पोशाक बनाने का कार्य भी बंदियों द्वारा किया जाता है, निरीक्षण के दौरान बंदियों से निशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता के सम्बंध में जानकारी ली गई, बंदियों ने खाने पीने की कोई समस्या होना नहीं बताया, सचिव ने बताया कि छोटे मुकदमों को जेल लोक अदालत के माध्यम से जुर्म इकबाल करते हुए खत्म किया जा सकता है जिसका लाभ जेल में निरुद्ध बंदियों द्वारा उठाया भी जा रहा है ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes