हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में बीएसए कॉलेज के समीप यादव मिठाई वाले मिष्ठान भंडार का निरीक्षण करने पहुंची खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को दुकानदार ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। कमरे में बंदकर टीम के सदस्यों को पीटा। मोबाइल छीन लिए। किसी प्रकार सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को मुक्त कराया। घटना सोमवार देर शाम की है। इस संबंध में दो नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह, दलवीर सिंह, मुकेश कुमार, भरत सिंह, खाद्य सहायक ताराचंद्र धारिया सोमवार देर शाम बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर एक मिठाई विक्रेता के यहां टीम निरीक्षण करने पहुंची। लाइसेंस जांचने के बाद संचालक से कारखाना दिखाने को कहा गया। मिष्ठान भंडार के रसगुल्ले में कीड़े दिखे तो टीम ने वीडियो बनाकर सैंपल लेना शुरू कर दिया। इसी बीच दुकानदार और उनके साथ के लोगों ने तमंचा दिखाते हुए नमूने छीन लिए और सरकारी कागज फाड़ दिए। टीम से लिखवा लिया गया कि जांच में सब कुछ ठीक मिला। वीडियो डिलीट कराकर टीम के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया।
काफी देर बाद टीम के किसी सदस्य ने जानकारी सहायक आयुक्त खाद्य को मोबाइल फोन पर दी। जानकारी मिलते ही एडीएम ने पुलिस को मौके पर भेजा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह ने योगेश कुमार यादव, राजेंद्र यादव और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डॉ. गौरी शंकर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम सोमवार को यादव मिठाई वाले के यहां जांच करने गई थी। वहां टीम को बंधक बनाकर पीटा गया। मोबाइल भी छीन लिए गए। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes