हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। इगलास कस्बा में अलीगढ़ मार्ग पर मंडी रोड के समीप शुक्रवार की देर रात्रि एक पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया था। घटना के संबंध में चालक ने एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं टैंकर से निकले पेट्रोल को लेकर जाने के लिए लोगों में लूट से मची रही। थाना रोरावर के गांव अमरपुर कोडला निवासी गीतम पुत्र बबलू सिंह शुक्रवार को क्लीनर अमन के साथ मथुरा रिफायनरी से पेट्रोल लेकर मुरादाबाद जा रहा था। कस्बा में गौंडा मोड पर चाट खाने के लिए रुक गया। यहां गांव बलकन नगरिया निवासी भूरा नाम के व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि भूरा चोरी करने के उद्देश्य से टैंकर को लेकर अलीगढ़ की तरफ भाग गया। मंडी रोड के समीप उसने टैंकर को खाई में पलटा दिया। गाड़ी पलटने से काफी मात्रा में तेल रिसकर बह गया। शनिवार की सुबह तक पांच क्रेन व एक जेसीबी की मदद से टैंकर को निकाला जा सका। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes