हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने 4 दुकानों की शटर तोड़कर माल चोरी कर लिया। चोरों ने दुकानों के शटर जैक लगाकर तोड़े। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना हाईवे क्षेत्र के देवीपुरा गांव के समीप स्थित एक मार्केट पर शुक्रवार की देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। यहां चोरों ने एक नहीं दो नहीं बल्कि, 4 दुकानों को निशाना बनाया। यहां चोरों ने शटर तोड़कर दुकानों के अंदर रखा सामान और नगदी पार कर दी। देवीपुरा में प्राथमिक विद्यालय के सामने हुई चोरी की इस वारदात में चोरों ने बिल्डिंग मटेरियल हार्डवेयर, प्रोविजनल स्टोर, ऑटो पार्ट्स और पीओपी की दुकान को निशाना बनाया। कृष्णा प्रोविजनल स्टोर के मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि रात करीब 1 बजे चोरों ने धावा बोल दिया। चोर उनके यहां से रिफाइंड और तेल के पीपे सहित करीब 25 से 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए। दुकानदारों ने बताया, “रात में 8 से 10 चोर आए। यहां चोरों ने दुकानों के शटर तोड़ने के लिए जैक का प्रयोग किया। चोरों ने जैक लगाकर शटर तोड़े और फिर इतमीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ चोरों ने मुरली पंडित, हेमू प्रधान और अनिल चतुर्वेदी की दुकानों को अपना निशाना बनाया। हार्डवेयर दुकान के स्वामी ने बताया, “चोरों ने सामान चोरी किया। वह इतने शातिर थे कि डीबीआर और एलईडी टीवी भी ले गए। चोरों की मंडली रात में करीब 2 घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रही थी। तभी जाग होने पर हल्ला मच गया। चोर जब वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में थे, तभी कुछ स्थानीय लोग जाग गए। आवाज सुनकर जब लोगों ने देखा तो चोरों की मंडली दिखाई दी। लोगों ने हल्ला मचाते हुए चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने मौके से एक चोर को पकड़ लिया। उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।चोरी की वारदात होने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने पकड़े गए चोर को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया। भागे हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को चोरी की वारदात की तहरीर दे दी है।