हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। टैंटीगांव में मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर इनामी बदमाश राशिद उर्फ सिपइया की मथुरा पुलिस को भी तलाश थी। राशिद शनिवार रात मुठभेड़ में मारा गया था। गत 21 जनवरी को सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एसटीएफ नोएडा और सुरीर पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान राशिद फरार हो गया था। इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश बग्गा उर्फ मुन्ना निवासी ईंट खाली विनोरा तिर्वा कन्नौज घायल हो गया था। जबकि उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया था। तीन बदमाश भागने में सफल रहे थे, जिनमें राशिद भी शामिल था। एसएसपी मथुरा शैलेष पांडेय ने तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। वह सुरीर कोतवाली से वांछित था और 25 हजार का इनाम घोषित था। तीन साल पहले उसने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा, बुआ और फुफेरे भाई की हत्या की थी। वह मूल रूप से राजस्थान के झुंझंनूं जिले के गांव चड़ावा का रहने वाला था और फिलहाल मुरादाबाद के थाना भोजपुर स्थित पीपलशाना गांव में रह रहा था। शनिवार शाम मुजफ्फरनगर जिले की थाना शाहपुर पुलिस और एसओजी ने गांव गोयला के जंगल में बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वे बाइक छोड़ खेतों में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में राशिद मारा गया।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 