डाककर्मी ने लोगों से धनराशि को पासबुक में जमा कर दी लेकिन खाते में जमा नही कराई गई। डाकघर प्रभारी सभी लोगों से खातों की धनराशि को एकत्रित कर भाग गया। कुछ दिन बाद लोगों ने खोजबीन की तो डाककर्मी रवि कुमार को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। विभागीय अधिकारी रविकुमार को अपने साथ ले गए। और विभाग के उच्चाधिकारियों की निर्देशन में मामले की जांच कमेटी गठित करदी। जहां से रवि फरार हो गया।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और वारिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई। मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना मगोर्रा में मुकदमा दर्ज हुआ। डाककर्मी तभी से फरार चल रहा था एसएसपी के आदेश पर मगोर्रा पुलिस ने डाककर्मी रविकुमार को कस्बा के कुम्हेर रोड़ तिराहा से गिाफ्तार किया है। कार्यवाई कर डाककर्मी को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी मनिंद्र कुमार ने बताया कि बछगांव के डाकखाने से लाखों रूपए का घोटाला कर फरार हुआ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
