हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा। गांव सोनई तेहरा में बकाया वसूली और कनेक्शन की जांच के दौरान बकाएदारों और संविदा विद्युतकर्मियों में विवाद हो गया। शनिवार शाम यह विवाद गहरा गया। बकाएदारों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। थाने में सुनवाई न होने पर आक्रोशित कर्मियों ने पूरे गांव की बिजली काट दी, जो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही जोड़ी जा सकी।
राया फीडर पर तैनात संविदाकर्मी सुरेंद्र सिंह और विजेंद्र सिंह गांव सोनई तेहरा में बिजली कनेक्शनों की जांच और बकाया वसूली के लिए थे। कर्मचारी कनेक्शनों की जांच कर रहे थे कि ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान कर्मियों का करन सिंह, मयंक व मुनेश आदि से विवाद हो गया। मामला बढ़ता कि गांव के प्रमुख लोगों ने शांत कर दिया। शनिवार शाम को विद्युतकर्मी सोनई गांव से गुजर रहे थे कि करन सिंह आदि मिल गए। यहां उनमें मारपीट हो गई। संविदाकर्मी थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। कर्मियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अभद्रता कर थाने से भगा दिया।
इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने गांव की आपूर्ति बंद कर दी। अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) सिद्धार्थ रंजन ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता की, इसके बाद विद्युतकर्मियों की प्राथमिकी दर्ज हो सकी। इसके बाद आपूर्ति चालू कर दी गई। इधर, करन सिंह, मयंक व मुनेश भी देर शाम थाने पहुंचे और विद्युतकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया है। थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। विद्युत कर्मचारियों के साथ पुलिस ने कोई अभद्रता नहीं की है।
