• Thu. Oct 30th, 2025

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस में यात्री पर तलवार से हमला, सिगरेट पीने को लेकर हुआ था झगड़ा

ByVijay Singhal

Jan 19, 2023
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा जंक्शन पहुंचने पर मोहन सिंह ने तलवार निकालकर पवन पर हमला कर दिया। नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सिगरेट पीने को लेकर दो यात्री में झगड़ा हो गया। सिख यात्री ने तलवार निकाल ली, इस कारण दूसरे यात्री के हाथ पर चोट आ गई। इस घटना से कोच में अफरा-तफरी मच गई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।सचखंड एक्सप्रेस में पवन निवासी ऊपर कोट महावन, मथुरा धौलपुर से मथुरा के लिए सवार हुए थे। नांदेड़ निवासी सरदार मोहन सिंह अमृतसर जा रहे थे। पवन के सिगरेट पीने को लेकर धौलपुर से ही दोनों यात्री में झगड़ा होने लगा। आगरा के बाद यह झगड़ा काफी बढ़ गया। पवन ने अपने साथियों को फोन कर दिया। मोहन सिंह को लगा कि उसके साथ मथुरा स्टेशन पर मारपीट करेंगे। ट्रेन के मथुरा जंक्शन पहुंचने पर मोहन सिंह ने तलवार निकालकर पवन पर हमला कर दिया। पवन के हाथ में तलवार से चोट आई । इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के चलते ही किसी ने चेन पुलिंग कर दी। जीआरपी और आरपीएफ के जवान कोच पर पहुंच गए। यात्री उतर कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। कोच में पगड़ी पहना सिख नंगी तलवार के साथ खड़ा था। जवानों ने किसी तरह सिख यात्री पर काबू पाया। घायल को जिला चिकित्सालय भेजा, वहां से वह घर चले गए। आरोपित को थाना लाया गया। ट्रेन करीब 16 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि सिगरेट पीने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। पवन मथुरा का रहने वाला है, उसने साथियों को बुला लिया था। पवन के भाई विजय शर्मा के प्रार्थना पत्र पर सरदार मोहन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.