हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच मंदिर क्षेत्र में फिर से रौनक लौट रही है। रविवार की दोपहर से सोमवार की शाम तक बाजार बंद रहने के बाद मंगलवार को भीड़ कम रही लेकिन बुधवार को एकादशी का असर बाजार में देख गया। दुकानदार व्यापार में मंदी होने की बात भी कहते दिखाई दिए। बीते लगभग एक पखवाड़े से ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई चल रही है। इस के विरोध में व्यापारियों, सेवायत गोस्वामी और स्थानीय लोगों ने आंदोलन छेड़ रखा है। आंदोलन की कड़ी में रविवार की दोपहर से सोमवार की शाम तक बांकेबिहारी मंदिर, दुसायत, दाऊजी तिराहा, विद्यापीठ चौराहा, पुराना शहर आदि क्षेत्रों के बाजार बंद रहे। इससे श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं माला तक नहीं मिल सकी। 36 घंटे बाजार बंदी के बाद मंगलवार को बाजार में विशेष रौनक नहीं दिखाई दी। बुधवार को एकादशी का असर बाजारों में देखने को मिला। दुकानें आम दिनों की तरह खुलीं। बाजार में मंदी का असर है। दुकानदार कॉरिडोर निर्माण के कारण आशंकित हैं। 15 दिन से श्रद्धालुओं की आवक में भी कमी आई है। आंदोलन के कारण कम आ रहे लोग कॉरिडोर के विरोध में चल रहे आंदोलन का असर श्रद्धालुओं की आवक पर पड़ता दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि बीते लगभग 15 दिन से वृंदावन में श्रद्धालुओं की संख्या कम हुई है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
