हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महावन तहसील के गोकुल बांगर में गोकुल बैराज के समीप के के डिग्री कॉलेज के सामने ग्राम पंचायत की बंजर भूमि है। जिस पर के के डिग्री कॉलेज के मालिक किशोर कुमार एवं विजय ने कब्जा कर निमार्ण कर लिया था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र कुमार के द्वारा बंजर भूमि की पैमाईश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। राजस्व विभाग की टीम ने सात जनवरी को पैमाईश की गई जिसमें खसरा संख्या 34 में रकबा 0.1374 हेक्टेयर पर अवैध निर्माण पाया गया राजस्व टीम ने जमीन को चिंहित किया। कालेज के मालिक द्वारा चिन्हित जमीन से निशानों को हटा दिया गया था ग्राम प्रधान ने दस फरवरी को जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिलाधिकारी ने जोइंट्स मजिस्ट्रेट को अवगत कराया जोइंट्स मजिस्ट्रेट ने नायब तहसीलदार संभव जैन को बंजर भूमि को खाली कराने एवं अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए निर्देशित किया गया। महावन तहसील के नायब तहसीलदार संभव जैन राजस्व की टीम एवं पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। बुलडोजर से अवैध लगी दीवारों को तोड़ दिया गया। नायब तहसीलदार संभव जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था जिसे जोइंट्स मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार तोड़ा गया है कालेज के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
