हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को खुद ही हेलमेट पहनाया। एसएसपी ने कहा कि हेलमेट लगाने से आपकी जिंदगी बच जाएगी। बिना हेलमेट के हादसे के शिकार होने पर बचना मुश्किल होता है। हेलमेट लगाने से खुद की सुरक्षा के संग ही यातायात नियमों का भी पालन होता है। एसएसपी ने हाईवे की साफ-सफाई करने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा, यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार आदि ट्रैफिक अफसर मौजूद रहे। उधर, थाना गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने जवाहर विद्यालय इंटर कॉलेज में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि ट्रिपल राइडिंग से युवा पीढ़ी को बचना चाहिए।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
