हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना मांट के गांव जाबरा में जमीन के विवाद को लेकर 13 जनवरी को झगड़ा हुआ था। इसमें पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान किया था। आरोपी जमानत करा कर घर आ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने थाना मांट का घेराव किया। पुलिस से मुकदमे में कार्रवाई करने की मांग की। गांव जाबरा में 13 जनवरी को मुन्ना लाल और कृपाल के मध्य झगड़ा हो गया था। इसमे मुन्ना लाल के चार पुत्रों ने कृपाल और विपिन को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को थाना मांट का घेराव किया। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप यादव से मामले में कार्रवाई करने की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि विपिन की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ बलवा एवं मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुन्ना लाल के पुत्र आए दिन कृपाल और विपिन के साथ गाली-गलौज करते हैं। फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes