हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बलदेव में कई दिन से हो रही बेमौसम की बरसात अब लोगों पर आफत बनती जा रही है। रविवार को मथुरा जनपद के विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत अकोस के गावँ नगला बदना में ग्रामीण देवेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह की घर के बाहर पेड़ के नीचे बंढें पशुओं के ऊपर अचानक कड़क के साथ आसमानी बिजली आ गिरी , जिससे उसकी एक भैंस की मोंके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इधर हादसे की सूचना पर तहसील प्रशासन की ओर से तहसीलदार महावन व क्षेत्रीय लेखपाल ने गावँ पहुँच मुआयना किया। वहीं ग्राम प्रधान भूड़ा कृष्णा सिंह ने प्रशासन से दैवीय आपदा के तहत ग्रामीण देवेंद्र सिंह को आर्थिक राहत प्रदान करने की मांग की है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
