हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के गौरा नगर में रहने वाले सुरेशचंद्र अग्रवाल (73) का दिनेश बीड़ी के नाम से कोलकाता में कारोबार है। बीड़ी फैक्टरी आदि कोलकाता में होने के कारण बड़े बेटे दिनेश कोलकाता में ही रहते हैं, जबकि दो अन्य बेटे नरेश और महेश वृंदावन में ही रहकर कारोबार संभालते हैं। घर के नजदीक ही नरेश (52) का ऑफिस है, जहां से वह कामकाज देखते थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे नरेश अपने ऑफिस में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दरम्यान पिता वहां पहुंच गए। उन्होंने बेटे को शराब पीने पर टोका तो विवाद हो गया। इस पर तैश में आए नरेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर पिता पर गोली चला दी। गोली पिता के सीने में जा लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। पिता को गोली मारने के बाद नरेश ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर खुद को भी गोली मार ली। गोलियों की आवाज सुनकर परिवारीजन ऑफिस में दौड़े और घायल पिता-पुत्र को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए। घटना के पीछे शराब पीने पर टोकने का विवाद बताया गया है। पुलिस अन्य कारणों की जांच कर रही है। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि विवाद के बाद बेटे नरेश ने पिता को गोली मारकर आत्महत्या की है। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलने पर कारोबारी जगत से जुड़े व्यापारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
