हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के कोसीकलां में कुत्तों ने दो मासूम समेत 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायलों में दो महिलाएं शामिल है। शहर के मीना नगर में घर के बाहर खड़े दो मासूम आरिश (6), लक्ष्मी (4) को कुत्ते ने काट लिया। वहीं उषा (28) घर के पास किराने की दुकान से कुछ सामान खरीदने गईं थीं, तभी अचानक कुत्तों के झुंड ने उन हमला कर घायल कर दिया। वहीं लालाराम मार्ग पर अशफाक( 24), ताहिर (45), सलमान (15), शाकिर (18) पर भी कुत्तों ने हमला कर चेहरे, कमर व हाथ पर काट दिया। अग्रसेन मार्ग पर टेंपो के इंतजार में खड़ी रामवत्ती (50) को कुत्ते ने अपना निशाना बनाया। ऑफिसर्स कॉलोनी में राजकुमार के भजीते पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बचाने आए राजकुमार को काटकर घायल कर दिया। चही कॉलोनी के चिन्टू (16) और लोकेश (10) को भी कुत्तों ने अपना निशाना बना लिया। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया है। करन कुमार, पवन सिंह ने कहा कि नगर में कुत्ते खूंखार हो गए है। लोगों को घर से निकलने में डर लगने लगा है। कुत्तों को पकड़ कर अन्यत्र जगह भेज देना चाहिए। लियाकत अली, सुभाष चंद का कहना है कि कुत्ते रात को इतना भौंकते हैं कि सोना मुश्किल हो गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
