हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कैराना सांसद इकरा हसन के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रेमानंद महाराज की फोटो पर टिप्पणी कर पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई। इस मामले में सांसद के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को कैराना सांसद के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर एक भ्रामक वीडियो पोस्ट की गई। वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप चलाई गई। ऊपर की क्लिप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छोटी सी क्लिप है, जिस पर कुछ आपत्तिजनक लिखा है, जबकि नीचे धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज की क्लिप है, जिस पर धर्मगुरु लिखा है। फर्जी फेसबुक आईडी से शेयर की गई भ्रमित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामले का संज्ञान लेते हुए सांसद के प्रतिनिधि नदीम ने कोतवाली में सांसद के नाम से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। इससे पहले भी सांसद के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल किया गया था। जनवरी 2025 में इकरा हसन ने डीसीपी को फर्जी फेसबुक अकाउंट के मामले में शिकायती पत्र दिया था। जिसमें काफी संख्या में फर्जी फेसबुक अकाउंट की डिटेल भी दी गई थी।  शिकायती पत्र में कहा गया था कि कुछ लोग उसके नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इससे उसकी राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि धूमिल हो रही है। इन अकाउंट को तत्काल बंद कराया जाए। इसके बावजूद सांसद फर्जी फेसबुक अकाउंट पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। अभी भी सांसद के नाम कई फेक अकाउंट चलाए जा रहे हैं।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 