हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। हर ब्रजवासी को गोपालक बनना होगा। घर में जगह नहीं है तो किसी गोशाला को 100 रुपये महीने का सहयोग कर गोपालक बन सकते हैं। कुण्ड, सरोवर और यमुना को बचाने के लिए शादी समारोह में प्लास्टिक की जगह दोना-पत्तल का प्रयोग करें। यह विचार संत जयकृष्ण दास महाराज ने गोपाष्टमी पर गोपूजन को आए भक्तों के समक्ष व्यक्त किए। श्रीराधा मोहन गोशाला चौमुहां पर उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी साल भर होनी चाहिए। इस दौरान मौके पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष मीना यादव ने गोपालक कार्ड लिए। जिलाध्यक्ष पूनम यादव ने कहा कि समाज के हर काम में मातृशक्ति को आगे आना होगा। समाजसेवी प्रहलाद यादव, विशिष्टा, नीतू, अंजू यादव, संजना, राधा, रमा, पुष्पा, राजेंद्री आदि ने गोपालन संकल्प कार्ड लिया।
7455095736

 
  
            