हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा-वृंदावन की परिक्रमा शुरू होने से शहर में जगह-जगह जाम लगा रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं व वाहनों की बढ़ती आवाजाही के कारण सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर के गोवर्धन चौराहा, भूतेश्वर तिराहा, अमरनाथ कट, बीएसए रोड, नए बस स्टैंड, होलीगेट और वृंदावन मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई स्थानों पर दोपहिया वाहन तक निकालना मुश्किल हो गया। यातायात पुलिसकर्मी लगातार जाम खुलवाने में जुटे रहे, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे व्यवस्था ढीली पड़ गई। हालांकि यातायात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों का आवागमन शुरू किया।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 