हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा में गोपाष्टमी की धूम रही। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, विश्राम घाट और होलीगेट, गऊघाट सहित विभिन्न स्थानों पर गोचारण लीला का आयोजन किया गया। गोशालाओं में गो पूजन हुआ। प्रात:काल विश्राम घाट पर माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वावधान में गोचारण लीला की गई। परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक, परिषद के अध्यक्ष राकेश राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी, महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने भगवान कृष्ण बलराम की पूजा-अर्चना कर आरती की। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने लीला का आनंद लिया। सायंकाल छत्ता बाजार स्थित गली सेठ भीखचंद से शोभायात्रा निकली। इसमें भगवान कृष्ण बलराम घोड़े पर विराजमान होकर अपने ग्वाल वालों के साथ गोपाल बाग पुराना बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां भगवान ने गोचारण किया। गोचारण लीला के बाद स्वरूप शोभायात्रा के रूप में वापस लौटे। ठाकुर जी की आरती उतारी गई। गली सेठ भीखचंद से पुराने बस स्टैंड तक कृष्ण बलराम के साथ ग्वाल बालों का लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान परिषद के संरक्षक नवीन नगर, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, संजय अल्पाइन, कमल चतुर्वेदी, गोपाल चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, अमित पाठक, संजीव चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, योगेश चतुर्वेदी बल्लू, गोपाल पाठक, सौरभ चतुर्वेदी, ध्रुव चतुर्वेदी, प्रशांत चतुर्वेदी, गोपाल पाठक, शरद चतुर्वेदी, आकाश चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, अंगद चतुर्वेदी, सोनू चतुर्वेदी, अनमोल चतुर्वेदी, विनायक चतुर्वेदी, छोटू चतुर्वेदी, शिवम चतुर्वेदी, आकाश तिवारी, अनुपम चतुर्वेदी आदि शामिल हुए।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
