हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के गोकुल में परमहंस आश्रम के पास स्थित गौचर भूमि पर कथित अवैध कब्जे को लेकर विवाद बढ़ गया है। महंत बाबा अभयराम दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर चेतावनी दी कि यदि भूमि कब्जों से मुक्त नहीं कराई गई, तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। महावन तहसील क्षेत्र के गोकुल गांव में खसरा नंबर 176, 179, 181, 183 और 186 में लगभग 15 बीघा भूमि गौचर के रूप में दर्ज है। गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने बताया कि इस भूमि पर करीब 200 गायें आश्रित हैं। उनका कहना है कि यदि यह भूमि कब्जे में चली गई, तो गायों के चरने और बैठने की जगह समाप्त हो जाएगी और गोकुल का धार्मिक महत्व प्रभावित होगा। एसडीएम महावन कंचन गुप्ता ने स्पष्ट किया कि विवादित भूमि गौचर नहीं, बल्कि सरकारी भूमि है, जिस पर प्रशासन द्वारा वैध पट्टे जारी किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संत द्वारा वीडियो जारी कर प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।स्थानीय निवासी मानते हैं कि गोकुल की पहचान गौचर भूमि और गोसेवा से जुड़ी है। उनका कहना है कि अवैध कब्जे जारी रहने पर भगवान श्रीकृष्ण की लीलास्थली की पवित्रता और धार्मिक महत्व को गंभीर खतरा हो सकता है।
