हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने और रोकथाम में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी समेत 3 एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने कहा कि पराली की घटनाओं की निगरानी में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वीडीओ, लेखपाल, प्रधान और ग्राम पंचायत सचिवों को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने और किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिए। इसके बाद भी पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी को देखते हुए उन्होंने जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, गोवर्धन एसडीएम प्राजाक्ता त्रिपाठी, मांट एसडीएम रितु सिरोही, छाता एसडीएम वैभव गुप्ता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें भूमि संरक्षण अधिकारी और कई तहसीलदार भी शामिल हैं। इधर, प्रशासन ने पराली के मामले में लापरवाही बरतने पर विभिन्न विभागों के 11 कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है, जिसमें निलंबन और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई शामिल है। इसके अलावा करीब 13 किसानों को जेल भी भेजा जा चुका है और 2.92 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। इसमें 1.87 लाख रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि यदि अब किसी भी क्षेत्र में पराली जलने की घटना सामने आती हैं, तो संबंधित एसडीएम से लेकर बीट स्तर के कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
