हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कुबलिया पीड़ हाथी वध महोत्सव 27 अक्तूबर को स्वामी घाट से प्रारंभ होगा। इस प्राचीन मेले का आयोजन मंडी रामदास की ओर किया जाता है।मेले में स्वामी घाट से कृष्ण-बलराम के स्वरूपों के साथ लठ लेकर सभी ग्वालवाल चलेंगे। इसमें करीब एक दर्जन झांकियां और दो काली के अखाड़े होंगे। जगह-जगह बैनर और स्वागत गेट लगाए जाएंगे। पुराने केशव देव मंदिर पर हाथी वध के उपरांत मंदिर में भगवान कृष्ण बलराम की आरती उतारी जाती है। तैयारियों को लेकर जन्मभूमि के पीछे मालपुरा पर हाथी वध स्थल का समिति के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। स्थल पर सुंदरता के लिए दीवारों पर राधा-कृष्ण की पेंटिंग करवाई गई। इस दौरान संस्थापक बंसीलाल शर्मा, राज नारायण गौड़, राजीव शर्मा, राकेश गौड़, सुखदेव गोस्वामी, मांगीलाल शर्मा, दिनेश गोस्वामी, सुरेशचंद्र अग्रवाल, मनमोहन महेशचंद्र गोयल, विराज नंदन, दीपक शर्मा, सुखदेव गोसाई, बिहारीलाल गोस्वामी, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
