मथुरा। वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में खजाने (तोषखाना) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी दिनेश फलाहारी ने कहा है कि यदि खजाने की सीबीआई जांच नहीं हुई तो वह आमरण अनशन करेंगे। वहीं साध्वी इंदुलेखा ने भी सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए कहा आमरण अनशन करने की बात कही है। दरअसल, तोषखाने में जिनती उम्मीद की जा रही थी, उतना खजाना नहीं निकला तो मंदिर के सेवायतों ने ही जांच की मांग की है। इस मामले में वृंदावन के उड़िया बाबा मंदिर में संतों की बैठक हुई। बैठक में संतों का भारी आक्रोश देखा गया। सभी संतो ने एकमत होकर खजाने की सीबीआई जांच की मांग की। बैठक में अनिल कृष्ण शास्त्री,राजेश पाठक और महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि इतना बड़ा खजाना लुट गया। अब भी यदि जांच नहीं होगी तो अपराधी बच जाएंगे। इसलिए जांच होना बहुत जरूरी है। खजाने को लेकर सभी संतों ने नारेबाजी भी की। संतों ने कहा कि खजाने को लूटने वालों को सजा मिलनी चाहिए।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
