हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। छाता में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी लगातार लोगों से पराली जलाने की मना कर रहे हैं, लेकिन किसान नहीं सुन रहे। छाता तहसील के गांव हताना में पराली जलाने का विरोध करने पर लेखपाल और वीडीओ के साथ ही मारपीट की कोशिश की गई। छाता तहसीलदार ने मारपीट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 12 लोगों को पाबंद भी किया है। कोसीकलां थाने में दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छाता तहसील के गांव हताना में गुरुवार दोपहर ढाई बजे पराली जलाने की सूचना पर लेखपाल योगेंद्र सिंह और ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की अधिकारियों से झड़प होने लगी। थोड़ी ही देर में बात इतनी बढ़ी कि गांव के राजेंद्र, मोहन श्याम और तोपराम सिंह ने दोनों अधिकारियों के साथ मारपीट का प्रयास करने लगे। छाता तहसीलदार सचिन पंवार मौके पर पहुंचे और चार आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया। टीम ने चार मशीनों को सीज कर दिया। टीम ने कोसीकलां थाने में गांव अजीजपुर निवासी मनीष और राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीएम छाता वैभव गुप्ता ने बताया कि लेखपाल योगेंद्र और ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट का प्रयास किया गया, तभी सूचना देकर पुलिस को बुला लिया गया। मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पराली जलाने के मामले में प्रदेश भर में जिले के शीर्ष पर पहुंचने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अब तक पराली जलाने वाले छाता तहसील में पांच और सदर तहसील में दो लोगों को जेल भेजा गया है। दो की तलाश की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
